पुलिस कर रही है पुछताछ
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में जिला प्रशासन बेगूसराय ने उस वक्त राहत की बड़ी सांस ली जब बालगृह से भागे पांचो बच्चों को जिला प्रशासन ने बरामद कर लिया। गौरतलाब है कि बीती रात बालगृह में मौजूद पांच बच्चे एक साथ बालगृह का पिछला दरवाजा तोड़कर फरार हो गए थे । बच्चों के फरार होने की सूचना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था और पुलिस के द्वारा बच्चों की बारामदगी के लिए लगातार प्रयास प्रयास किये जा रहे थे।
इस कार्रवाई में लोहिया नगर थाने की पुलिस सहित जिले के बरिए पदाधिकारी ने जगह-जगह बच्चों की खोज के लिए टीम बनाई हुई थी। इसी क्रम में चार बच्चे लाखों थाना क्षेत्र के एनएच 31 से बरामद किए गए वहीं एक बच्चे को पुलिस ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के राजौरा के समीप से बरामद किया। सभी बच्चे अलग-अलग स्थान से बेगूसराय बालगृह में रखे गए थे ।
वरीय पदाधिकारी ने बताया कि इनमें तीन बच्चे लावारिस है तथा दो बच्चे ऐसे हैं जिनके परिजन लंबे समय से इनसे मिलने नहीं आए थे और इसी को लेकर बच्चों ने यह खतरनाक कदम उठाया था और लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पन्हास स्थित बालगृह से बीती रात बच्चे फरार हो गए थे। फिलहाल प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
डीएनबी भारत डेस्क