श्री तमीम ने अपने मित्रों एवं व्हाट्सएप से जुड़े व्यक्तियों को सावधान किया है वे इस पर आए हुए किसी भी संदेश को नजरंदाज करें।
डीएनबी भारत डेस्क
मंगलवार को मो अबू तमीम अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि उनका व्हाट्सएप नंबर 9835209154 बीती रात अथवा आज सुबह किसी समय हैक हो गया है तथा व्हाट्सएप पर अनेकों लोगों को मैसेज कर पैसे की मांग की जा रही है।
इस आश्य का एक लिखित आवेदन साईबर क्राइम थाना समस्तीपुर के प्रभारी आशीष राज की अनुपस्थिति में उनके कार्यालय को समर्पित कर दिया गया है। इस विज्ञप्ति के माध्यम से श्री तमीम ने अपने मित्रों एवं व्हाट्सएप से जुड़े व्यक्तियों को सावधान किया है वे इस पर आए हुए किसी भी संदेश को नजरंदाज करें।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट