झोला छाप डॉक्टर की लापरवाही से युवक की हुई मौत, इंजेक्शन देने के साथ युवक की बिगड़ी थी तबियत

डॉक्टर क्लीनिक छोड़ हुआ फरार, नूरसराय थाना क्षेत्र के चरुईपर की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क

एक बार फिर से झोला छाप डॉक्टर की करतूत सामने आई है जहां झोला छाप डॉक्टर की लापरवाही से एक युवक की जान चली गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक को मामूली सर्दी जुकाम था। जिसके इलाज के लिए वह खुद नूरसराय बाजार से चलकर निजी क्लीनिक पहुंचा था।

जहां निजी क्लीनिक में मौजूद झोला छाप डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन दी। इंजेक्शन देने के तुरंत बाद ही युवक की हालत बिगड़ गई और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। युवक बबलू राम की मौत के बाद झोला छाप डॉक्टर क्लीनिक को बंद कर फरार हो गए।

बताया जाता है कि युवक बबलू राम गोडीहा के रहने वाला है और वह नूरसराय बाजार में अपनी निजी दुकान चलाता है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है।

डीएनबी भारत डेस्क