डीएनबी भारत डेस्क
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय भाजपा प्रधान कार्यालय में प्रेस वार्ता किया इस दौरान सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर कई सारे आरोप लगाए, सिन्हा ने कहा कि समाधान यात्रा के नाम पर बिहार के जनता का गाढ़ी कमाई के पैसा को बर्बाद कर रहे हैं, सीएम के समाधान यात्रा पर प्रत्येक यात्रा पर 1.5 से 2 करोड़ रूपये खर्च हो रहें है लेकिन जनता का कोई समाधान नहीं हो पा रहा हैं बल्कि सीएम जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे से पिकनिक मनाने में लगे हैं।
श्री सिन्हा ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार के पास गृह विभाग रहते हुए भी प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से फेल है। प्रदेश में अपराध, भरष्टाचार और बलत्कार आए दिन हो रहे हैं, लेकिन उनके अधिकारी और मंत्री गण जातीय जहर घोलने में लगे हैं और तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं।
श्री सिन्हा ने कहा कि सीएम के मंत्री गण सामाजिक संप्रदायिकता फैलाना चाहते हैं कभी रामचरितमानस तो कभी समाज को तोड़ने वाली अलग-अलग बातें कर रहे हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी सीएम और उनके युवराज के मनसुबे को कभी कामयाब नहीं होने देगी।भारतीय जनता पार्टी उस जंगलराज से भी बिहार को आजाद कराया था और इस गुंडाराज से भी बिहार को आजाद कराएगा।
लखीसराय संवादाता सरफराज आलम