डीएम ने अधिकारियों के साथ हेलीपैड स्थल मैदान से प्रखंड कार्यालय तक करीब एक किलोमीटर पैदल चलकर रास्ते का निरीक्षण किया। रास्ते में सड़क मरम्मती,सड़क की घेराबंदी आदि विन्दु पर कई दिशा निर्देश देते प्रखंड कार्यालय के आईटी भवन पहुंचें। तत्पश्चात डीएम ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आमजनों से मुलाकात करने एवं ग्राम भ्रमण के रास्ते में प्रखंड कार्यालय से रानी दो पंचायत के बेगमसराय मोहनियां ढाला चौक एनएच 28 तक डीएम ने करीब एक किलोमीटर तक पैदल चलकर रास्ते का निरीक्षण किया
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड में आगामी 16 फरवरी को मुख्यमंत्री नितीश कुमार के समाधान यात्रा को लेकर चल रही तैयारी का जायजा लेने के लिए गुरूवार को जिलाधिकारी बेगूसराय रोशन कुशवाहा और पुलिस कप्तान योगेन्द्र कुमार आलाधिकारियों व दल बल के साथ बछवाड़ा पहुंचे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रानी एक पंचायत के अयोध्याटोल मैदान पहुंचकर हेलीपैड स्थल का सुरक्षा के लिहाज से घेराबंदी,मुख्यमंती के निकलने का रास्ता समेत अन्य पहलु पर करीब 20 मिनट तक निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके बाद डीएम ने अधिकारियों के साथ हेलीपैड स्थल मैदान से प्रखंड कार्यालय तक करीब एक किलोमीटर पैदल चलकर रास्ते का निरीक्षण किया। रास्ते में सड़क मरम्मती,सड़क की घेराबंदी आदि विन्दु पर कई दिशा निर्देश देते प्रखंड कार्यालय के आईटी भवन पहुंचें। तत्पश्चात डीएम ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आमजनों से मुलाकात करने एवं ग्राम भ्रमण के रास्ते में प्रखंड कार्यालय से रानी दो पंचायत के बेगमसराय मोहनियां ढाला चौक एनएच 28 तक डीएम ने करीब एक किलोमीटर तक पैदल चलकर रास्ते का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को कई निर्देश दिए।
इस दौरान डीएम ने रास्ते में पड़ने वाले कुआं का जीर्णोद्धार करने,आंगनवाड़ी केंद्र का रंग रोगन एवं जलजमाव वाले जगहों पर सोखता निर्माण करने का भी निर्देश दिया। प्रखंड कार्यालय एवं रास्तों का निरीक्षण करने के बाद डीएम एवं एसपी ने प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अंबेडकर भवन में विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों की गहन समीक्षा की।
साथ विभिन्न पंचायत में प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए भूमि चयन पर चर्चा की। बैठक के उपरांत डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि आगामी 16 फरवरी को सीएम की समाधान यात्रा के तहत बछवाड़ा में आगमन प्रस्तावित है। इसको लेकर तैयारी की जा रही है। डीएम ने बताया कि समाधान यात्रा के दौरान सीएम प्रखंड कार्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे और आसपास के गांव का भ्रमण करते हुए स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे एवं उनकी समस्याओं को सुनेंगे। तत्पश्चात सीएम जिला मुख्यालय में समीक्षा बैठक करेंगे।
मौके पर इस दौरान डीडीसी सुशांत कुमार, डीपीआरओ मुकेश कुमार सिन्हा, जीविका डीपीएम अविनाश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, एएसडीएम अविनाश कुनाल, एसडीओ राकेश कुमार,डीएसपी डॉ रविंद्र मोहन प्रसाद, बीडीओ कुमारी पूजा,सीओ दीपक कुमार, थानाध्यक्ष अजीत कुमार समेत विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार