जदयू ने मनाया शहीद जगदेव प्रसाद का सौवाँ जन्म जयंती
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय, खोदावंदपुर : बिहार का लेलिन कहे जाने वाले समाजिक न्याय के मसीहा शहीद जगदेव प्रसाद के एक सौवाँ जन्म दिन के मौके पर प्रखंड जदयू द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर प्रखंड जदयू के गुटबाजी खुलकर सामने आया । प्रखंड जदयू अध्यक्ष शंकर यादव की अध्यक्षता में वर्मा कृषि केंद्र मिर्जापुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यहां बरिष्ट जदयू नेता चंद्रशेखर वर्मा , पूर्व मुखिया सीताराम दास , परविन्द कुमार राय उर्फ भोला , मो. इकबाल , अवधेश कुमार , चंद्रशेखर महतो , योगेंद्र चौधरी , राम प्रकाश दास , अनिल दास आदि कार्यकर्ताओ ने उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा जगदेव बाबू के बताए रास्ते पर न्याय के आंदोलन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया ।
दूसरी ओर जदयू के युवा कार्यकर्ता मनीष कुमार और तरुण कुमार के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जहां इनदोनो के अलावे गोपाल गुप्ता , चंदन कुमार , सुनील सहनी सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ताओ ने जगदेव बाबू के चित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर उन्हें याद किया ।
और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया । बताते चले कि विगत दिनों प्रखंड जदयू अध्यक्ष चुनाव को लेकर शंकर यादव और मनीष कुमार के बीच दो गुटबाजी कायम हुआ था । उसे आज जगदेव बाबू के जयंती मौके पर खुलकर सामने आ गया ।
बेगूसराय, खोदावंदपुर से अरुण मिश्रा