डीएनबी भारत डेस्क
पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के बाद शनिवार की देर रात मतगणना भी कर ली गई और चुनाव परिणाम घोषित कर दी गई। चुनाव परिणाम के अनुसार पटना छात्रसंघ के सेंट्रल पैनल में 5 में से 4 पदों पर जदयू की जीत हुई जबकि एक पद पर एबीवीपी ने बाजी मारी। पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में जदयू छात्र के आनंद मोहन ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की तो विक्रमादित्य ने उपाध्यक्ष, संध्या कुमारी ने जॉइंट सेक्रेटरी और रविकांत ने कोषाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की जबकि महासचिव के पद पर एबीवीपी के विपुल कुमार ने जीत हासिल की।
वहीं पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ में एनएसयुआई, आइसा, एआईएसएफ, राजद समेत अन्य दलों को भारी झटका लगा है। पीयू छात्र संघ चुनाव में जदयू की जीत के बाद जश्न का माहौल रहा वहीं विजयी प्रत्याशियों ने जीत का श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया है। हालांकि पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के दौरान कई बार हंगामा की खबरें भी रुक रुक कर आती रही। हंगामा को देखते हुए पटना की पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में थी लेकिन मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा के बाद हंगामा शांत हो गया और प्रशासन ने चैन की सांस ली। हालांकि चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद आइसा ने पटना विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ रात में धरना पर भी बैठी लेकिन प्रशासन ने उन्हें समझा बुझा कर धरना खत्म करवा दिया।