बेगूसराय में जदयू ने निकाला ‘सतर्कता एवं जागरूकता मार्च’

डीएनबी भारत डेस्क 

जदयू ने आज पूरे राज्य में भाजपा के विरोध में सतर्कता एवं जागरूकता मार्च का आयोजन किया। इसी कड़ी में जदयू ने बेगूसराय के विभिन्न प्रखंडों में भी जदयू ने प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में सतर्कता एवं जागरूकता मार्च निकाला। इस दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया। बछवाड़ा में मार्च से पहले जदयू कार्यकर्ता बछवाड़ा बाजार स्थित आर्मी हेल्थ क्लब में जमा हुए और फिर वहां से मार्च करते हुए झमटया चौक पर पहुंचे।

इस दौरान जदयूू र्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा महंगाई पर अविलंब रोक लगाने एवं केंद्रीय एजेंसियों के गलत इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की। मार्च को संबोधित करते हुए कहा कि हरेक गांव में अभियान चलाकर भाजपा के साजिश का पर्दाफाश करेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी जाति और समुदाय को साथ लेकर बिना भेदभाव के बिहार को ही नहीं अपितु देश को भी आगे ले जाने का काम करेंगे।

बछवाड़ा, बेगूसराय से देवेंद्र कुमार का रिपोर्ट

Begusaraibiharjdupoliticalpolitics
Comments (0)
Add Comment