बीरपुर थाना में आयोजित जनता दरबार 18 मामलों में हुई सुनवाई, चार मामले निपटाए गए

डीएनबी भारत डेस्क

भूमि विवाद को निपटारे हेतु शनिवार को वीरपुर थाना परिसर में सीओ ललीता कुमारी के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी।‌‌‌ सीओ ललिता कुमारी ने बताया कि पूर्व के 18 मामलों की सुनवाई की गई। जिसमें से आपसी सहमति के आधार पर 4 मामलों को निष्पादित किया गया है।

उन्होंने बताया कि 14 मामलों में स्थल निरीक्षण किया जाना है। साथ ही स्थानीय गवाहों के दलिलों को भी सुना जाना है। 7 नये मामलों आऐ हैं जिनमें नोटिस भेजा जाना है। मौके पर थानाध्यक्ष समरेन्द्र कुमार, राजस्व कर्मचारी राधेश्याम कुमार सहित अंचल क्षेत्र से आये कई फरियादी मौजूद थे।

बीरपुर, बेगूसराय से गोपाल्लव झा

#birpurBegusaraiBegusarai policebiharBihar newsDNBDNB Bharatpolice