जनसुराज की जागरूकता व सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड स्थित बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 09 स्थित भगवती स्थान गोगल टोल में रविवार को जन सुराज का सदस्यता अभियान चलाया गया।जन सुराज की जागरूकता व सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ पवन कुमार राकेश ने की, जबकि मंच संचालन प्रखंड संवाद सारथी राजेश कुमार ने किया।

इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व हैप्पी हेल्थ केयर सेंटर रोसड़ा, समस्तीपुर के निदेशक सह चेरिया बरियारपुर के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ एस कुमार ने लोगों को जन सुराज के उद्देश्यों और नीतियों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के हाथों को मजबूत करने की अपील की।

डॉ कुमार ने कहा कि आगामी दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर जन सुराज दल की घोषणा किया जायेगा।उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अगर जनसुराज दल की जीत हुई तो कैबिनेट की पहली बैठक में शराबबंदी कानून को खत्म कर दिया जायेगा, क्योंकि बिहार में पूर्णरूप से शराबबंदी सफल नहीं हुई और बिहार के रिवेन्यू का भी नुकसान हो रहा है. जहरीली शराब पीने से सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं प्रखंड संवाद सारथी राजेश कुमार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महंगाई, भ्रष्टाचारी, बेरोजगारी, अफसरशाही आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों के सक्रिय कार्यकर्ता जो अपनी पार्टी को छोड़कर जनसुराज से जुड़ रहे हैं। यह काबिले तारीफ की बात है।

बैठक में बरियारपुर पश्चिमी ग्राम कचहरी के सरपंच नवीन प्रसाद यादव, वार्ड सदस्य संजीत कुमार, गोपाल गुप्ता, समाजसेवी शंभू कुमार, राम नारायण महतो, रौशन ठाकुर, भूषण कुमार, श्याम शर्मा, राम उदगार महतो, रामईश्वर महतो, रवीन्द्र महतो, उमेश महतो, किशुनदेव महतो, रामभरोस महतो, शिवजी कुमार, लालबाबू कुमार, राजू कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे.

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट