राजेंद्र सिंह कोई व्यक्ति विशेष के नही वे पूरे गांव समाज सभी समुदाय के नेता थे, स्मृति शेष कॉ राजेंद्र सिंह की याद में श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा आयोजित
डीएनबी भारत डेस्क
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के आजीवन सदस्य रहे वयोवृद्ध नेता स्मृति शेष राजेंद्र सिंह की याद में गुरुवार को उनके निवास स्थान केशावे गांव में श्रद्धांजलि एवं संकल्प सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता भाकपा के बरौनी अंचल मंत्री अरविंद सिंह ने किया। । वहीं तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह ने कहा कि कॉ राजेंद्र सिंह पार्टी के एक कर्मठ वफादार सिपाही थे। उनके चले जाने से पार्टी की बहुत बड़ी क्षति हुई है ।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन से लेकर ताउम्र पार्टी के सदस्य रहे, वे हमेशा गरीबों ,दलितों, किसानों ,छात्र ,नौजवानों की समस्याओं को लेकर कार्यकर्ता के कंधों से कंधा मिलाकर सड़क से संसद तक साथ देने का काम करते रहे । वहीं भाकपा राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अनजान ने कहा देश में बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार चरम पर है ,जन समस्या से भाजपा सरकार को कोई लेना देना नहीं है ,मजदूर को कोई रोजगार नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण भुखमरी की स्थिति हो गई है।
भाकपा के जिला मंत्री कामरेड अवधेश राय ने कहा कि कॉ राजेंद्र सिंह ने पार्टी को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान रहा है। आज वो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका विचार एवं पार्टी प्रति वफादारी हमेशा जिंदा रहेगा ,हम उनके अधूरे सपना पूरा करने का संकल्प लेते हैं,धर्म ,जाति में बांटने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगा। एटक नेता प्रहलाद सिंह ने कहा कि कामरेड राजेंद्र सिंह पार्टी के एक मजबूत स्तंभ थे। मजदूरों के शोषण के खिलाफ हमेशा आवाज उठाते रहे , उनके निधन से आज हम सब मर्माहत है ।
मौके पर पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार उर्फ बोगो सिंह ,शाखा मंत्री नेपाली महतों, मनोज साह, देवेंद्र साह , डॉ बलि आलम, दिलेर अफगान, रामाधार सिंह ,राम उदगार सिंह उर्फ भूतनाथ, राम सूजन सिंह, संजीव सिंह, पुटो सिंह, अशोक रजक, अशोक पासवान, धीरेंद्र कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट