जनसमस्याओं के निदान के लिए संघर्ष के शिवा दुसरा कोई रास्ता नहीं है – राम रतन सिंह

 

 

निरंकुश पदाधिकारी जनता को उपेक्षित करने का काम करता है-दिलेर अफगन

दरभंगा महाराज में बसे लोगों को अभी तक पूर्ण रूपेण पर्चा नहीं मिल पाया है-प्रहलाद सिंह

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बरौनी अंचल परिषद की ओर से राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जनता के अत्यंत ज्वलंत सवालों को लेकर बरौनी प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता अंचल मंत्री अरविंद सिंह ने किया। धरना को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक राम रतन सिंह ने कहा लगातार जन समस्या को लेकर स्थानीय प्रशासन से ऊपर तक बातचीत चलती रही, लेकिन इसका निदान संभव नहीं हुआ। इसलिए संघर्ष के शिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचता हम धरना पर बैठे हैं यदि निदान संभव नहीं हुआ तो आगे हम कार्यालय को भी बंद करने तक का काम करेंगे।

वहीं बेगूसराय एटक के महासचिव प्रहलाद सिंह ने अपने संबोधन में कहा सिमरिया घाट बिन्दटोली के लोगों का घर उजड़े गए बरसों बीत गए हैं ना अभी तक पीड़ित लोगों को जमीन मिल पाई ना ही कोई पक्का मकान मिल पाया है साथ ही साथ टूटे हुए अवधि की बिजली बिल भी पीड़ितों को विभाग द्वारा भेजा जा रहा है जनता परेशान है । साथ ही साथ दरभंगा महाराज में बसे लोगों को अभी तक पूर्ण रूपेण पर्चा नहीं मिल पाया है । इसलिए इन सवालों का निदान अविलम्ब नहीं किया गया तो हम संघर्ष की निरंतरता को बरकरार रखते हुए अनशन पर भी बैठने का काम करेंगे।

जिला कार्यकारी सदस्य दिलेर अफगान ने कहा सरकारी घोषणा कुछ होती है धरातल पर काम कुछ होता है। निरंकुश पदाधिकारी जनता को उपेक्षित करने का काम करता है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से बर्दाश्त नहीं करेगी वहीं नवीन सिंह सहायक मंत्री बरौनी ने कहा आरटीपीएस काउंटर के नाम पर पंचायत की चर्चा होती है लेकिन प्रखंड के अंतर्गत कहीं भी आरटीपीएस काउंटर संचालित नहीं है इसलिए जनता के कई एक सवाल हैं जिसको लेकर आज हम धरना पर बैठे हैं अशोक पासवान ने कहा हम चले हैं गांव की ओर जनता को साथ करेंगे और जान सवालों को लेकर लगातार निरंतर लड़ते रहेंगे

धरना को पूर्व मुखिया रामानंद यादव संजीव कुमार सिंह रामाधार सिंह पूर्व अंचल मंत्री नूर आलम छात्र नेता राकेश कुमार रितेश कुमार रौदी. कुमार इत्यादि ने संबोधित किया इस अवसर पर रामरतन सिंह के नेतृत्व में अंचल मंत्री अरविंद सिंह प्रहलाद सिंह दिलेर अफगान राकेश कुमार वकील महतो सहित16 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी से मुलाकात की सभी विभाग के पदाधिकारी की अनुपस्थिति के कारण 3 अगस्त को तिथि मुकर्रम की गई है बातचीत के लिए बातचीत प्रखंड कार्यालय परिसर में होगी

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट