नवीन प्राथमिक विद्यालय सिमरिया के प्रांगण में साहित्यकारों एवं ग्रामीण बुद्धिजीवियों ने चंद्रकुमार शर्मा बादल के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार चंद्रकुमार शर्मा बादल की नौवीं पुण्यतिथि शनिवार को नवीन प्राथमिक विद्यालय सिमरिया के प्रांगण में मनाई गई। इस मौके पर उपस्थित साहित्यकारों एवं ग्रामीण बुद्धिजीवियों ने चंद्रकुमार शर्मा बादल के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद राय एवं संचालन संजीव फिरोज ने किया। धन्यवाद ज्ञापन साहित्यकार ओम कुमार शर्मा ने किया।
अतिथियों का स्वागत करते हुए विश्वंभर सिंह ने कहा कि चंद्रकुमार शर्मा बादल का योगदान सिमरिया के विकास में भुलाया नहीं जा सकता। वहीं ग्राम रत्न राजेन्द्र राय ने कहा कि सिमरिया के सांस्कृतिक विकास एवं दिनकर जयंती समारोह को मनाने में चंद्रकुमार शर्मा बादल ने अहम भूमिका निभाई। कवि गोष्ठी में पूर्व प्रधानाध्यापक विजय चौधरी ने फूलों की तरह मुस्कुराना जिंदगी है, मुस्कुराकर गम को भुलाना जिंदगी है को सुनाकर खूब वाहवाही लूटी।
मौके पर बबलू दिव्यांशु, रामकिशुन ठाकुर, शिक्षिका रूबी कुमारी सहित देव कुमार, अन्नु कुमारी, मुस्कान कुमारी ने कविता पाठ किया। इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह, शिक्षिका मीनाक्षी कुमारी, मंजू कुमारी, अमृत राज समेत स्कूल के छात्र-छात्राएं मौजूद थे। इस कवि गोष्ठी में दिनकर पुस्तकालय के सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट