दलालों के माध्यम से जाने पर शीघ्र प्रमाण पत्र निर्गत हो जाते हैं।
डीएनबी भारत डेस्क
तेघड़ा प्रखण्ड कार्यालय में जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में कर्मियों द्वारा धांधली से जरूरत मंद लोग काफी परेशान हैं। स्थिति यह है कि जन्म/ मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिये लोगों को महीनों तक कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। लोगों का कहना है कि नाजायज रकम नहीं देने पर कार्यालय कर्मियों द्वारा सर्वर फेल होने सहित अन्य कई बहाना बनाकर रोज दौड़ाया जाता है जबकि दलालों के माध्यम से जाने पर शीघ्र प्रमाण पत्र निर्गत हो जाते हैं।
प्रमाण पत्र बनाने में देरी के कारण छात्रों को विद्यालय में नामांकन कराने आदि में काफी कठिनाई हो रही है वहीं कई लोगों के जरूरी काम नहीं हो पाते हैं। लोगों का आरोप है कि प्रखण्ड में कार्यरत जेएसएस एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर की दलालों के साथ मिलीभगत है जिसके कारण आम लोगों का काम नहीं हो पाता है। इस संबंध में लोगों ने कई बार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से मिलकर शिकायत किया है लेकिन कोई निदान नहीं निकला।
बेगूसराय तेघरा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट