रामगढ़ सीट से जन सुराज ने सुशील कुशवाहा को बनाया उम्मीदवार, बसपा की टिकट पर…

डीएनबी भारत डेस्क 

कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर ऊहापोह की स्थिति के बीच जन सुराज ने मंगलवार को अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी। जन सुराज ने 5 उम्मीदवारों के चयन के लिए नाम लोगों के सामने रखे थे।

प्रशांत किशोर के प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सभी 5 संभावित प्रत्याशी मौजूद थे लेकिन मंगलवार को जन सुराज के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती ने सुशील कुशवाहा का नाम मोहनिया में प्रेस वार्ता कर घोषणा की। घोषणा के समय अन्य 4 संभावित प्रत्याशी की गैर मौजूदगी लोगों के मन में सवाल खड़े कर रही है।

जन सुराज के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती से जब सवाल किया गया कि अन्य चार संभावित प्रत्याशी आपके साथ नहीं दिख रहे हैं तो टाल मटोल करने लगे और कहा कि इसका उत्तर उन प्रत्याशियों से ही पूछ लीजिए। बता दें कि जन सुराज के प्रत्याशी सुशील कुशवाहा करीब पिछले 20 वर्षों से बसपा में थे और वे बक्सर क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके हैं।

कैमूर से देवव्रत तिवारी

biharBihar newsBihar politicsby-electionDNBDNB BharatJan SurajkaimurKaimur newspoliticalpolitics