जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान आमलोगों की समस्या से अवगत हुए पदाधिकारी,निष्पादन का दियारा भरोसा

डीएनबी भारत डेस्क

सरकारी आदेशानुसार पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पर्रा पंचायत के सरौनजा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पूर्वी भाग में मुखिया अस्जद के नेतृत्व में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुखिया के द्वारा एसडीओ रामानुजन सिंह,वीडियो अरुण कुमार निराला,सीओ ललीता कुमारी को फुल माला के साथ अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।

जनसंवाद कार्यक्रम में मनरेगा, राशनकार्ड,पेंशन, बिजली बिल, सिंचाई,स्टेटटीयूवेल,खाद बीज के बढ़ते दामों,शिक्षा, स्वास्थ्य,बाल विकास आदि से संबंधित विभिन्न सवालों को आम जनता के द्वारा रखा गया।इस अवसर पर आमजनों की समस्यायों को सुनने के पश्चात एसडीओ रामानुजन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा इस तरह से आमने-सामने जनता की जरूरत की समस्याओं को सुनने से संबंधित विभागों को समस्याओं को सुचिबध कर निष्पादित किया जाएगा।

मौके पर वीडियो अरुण कुमार निराला सीओ ललीता कुमारी प्रखंड प्रमुख मीना देवी,उप प्रमुख सुबोध पासवान के अलावे प्रखंड स्तर के विभिन्न विभागों के कर्मी समेत सेकरौं ग्रामीण मौजूद थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट