बीहट नगर परिषद के मुख्य पार्षद उम्मीदवार के समर्थन में महागठबंधन नेताओं ने किया जन संपर्क

बबीता देवी के पक्ष में पूर्व एमएलसी, पूर्व प्रखण्ड प्रमुख, पूर्व उप प्रमुख, प्रखण्ड अध्यक्ष सहित कई अन्य लोगों ने चलाया जनसम्पर्क अभियान

बबीता देवी के पक्ष में पूर्व एमएलसी, पूर्व प्रखण्ड प्रमुख, पूर्व उप प्रमुख, प्रखण्ड अध्यक्ष सहित कई अन्य लोगों ने चलाया जनसम्पर्क अभियान

 

डीएनबी भारत डेस्क 

नगर परिषद बीहट के मुख्य पार्षद उम्मीदवार बबीता देवी के पक्ष में पूर्व एमएलसी भूमिपाल राय, वरिष्ठ राजद नेता सह निवर्तमान मुखिया नवल किशोर सिंह, पूर्व प्रखण्ड प्रमुख बरौनी सोनी देवी, पूर्व उप प्रमुख शिव कुमार यादव, डा रजनीश कुमार, प्रखण्ड अध्यक्ष जदयू शंभू कुमार सिंह, राजद हरिनंदन कुमार, वरिष्ठ जदयू नेता अशोक कुमार सिंह सहित कई अन्य प्रमुख हस्तियों ने नगर परिषद बीहट क्षेत्र अन्तर्गत चकिया नया टोला, चकिया पुराना टोल, मल्हीपुर विष्णुपुर, सिमरिया घाट एवं ठकुरीचक आदि क्षेत्रों में अपनी- अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए हर -घर के हर- मतदाता तक जनसम्पर्क अभियान चलाया एवं बबीता देवी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने का अपील किया।

इस दौरान उनके प्रखण्ड प्रमुख बरौनी रहते हुए दोनों कार्यकाल की जानकारी आमजनों तक दिया। जिसमें सबसे प्रमुख जानकारी देते हुए कहा कि वह अपने दोनों कार्यकालों में दो अलग-अलग प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित होकर प्रखण्ड, जिला ही नहीं बल्कि राज्य का नाम देश स्तर में अग्रणी स्थान पर लाया। जिसमें पहली कार्यकाल (2006-2011 ) में तत्कालीन प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई एवं दुसरे कार्यकाल (2011-2016) में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के हाथों सम्मानित होकर बरौनी प्रखण्ड को जिला ही नहीं अपितु देश भर में राज्य को गौरवान्वित कराईं हैं। साथ ही कारगिल युद्ध में शहीद हुए अपने मिट्टी के लाल वीर सपूत शहीद नीरज कुमार के सम्मान व स्मृति में प्रखण्ड कार्यालय परिसर में सभागार भवन निर्माण कराया है तथा देश रत्न बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर जी की आदमकद प्रतिमा की स्थापना कराने, जनप्रतिनिधियों को हर स्तर पर सम्मान दिलाने तथा जनता मालिकों को उनके हक को दिलाने में सदैव मददगार बनीं रहीं हैं।

इस दौरान पूर्व सरपंच जापान राय, पूर्व मुखिया रंजीत कुमार, प्रखण्ड अध्यक्ष महादलित प्रकोष्ठ प्रवीण कुमार, विक्रम कुमार, सतीश कुमार, सोना देवी, अधिवक्ता अवधेश राय सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।

BegusaraibiharBihatDNBDNB Bharatelectionnagar nikay chunav
Comments (0)
Add Comment