पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कर्पूरी ठाकुर को उपेक्षित कर रही केंद्र की मोदी सरकार

 

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कर्पूरी ठाकुर को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार उपेक्षित कर रही है।उन्हें अबतक भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया गया है। जबकि जन नायक अत्यंत पिछड़े वर्ग के सर्वमान्य नेता था। यह बातें प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार ने कही।

खोदावंदपुर में शनिवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक में उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जातीय जनगणना नहीं कराना  चाहती है । यह मुद्दा आगामी 24 जनवरी को जन नायक कर्पूरी ठाकुर के जन्म दिन के मौके पर उनकी पार्टी उठाएगी।

इस मौके पर युवा प्रखंड अध्यक्ष इंतखाब उद्दीन, किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य विकास कुमार, जिला युवा उपाध्यक्ष फिरोज अख्तर, प्रखंड महासचिव अखलाक अहमद, प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य सीताराम दास आदि मौजूद थे।

 

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट