नालंदा में जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों ने मारी गोली,एक युवक घायल

 

 

15 दिन पूर्व भी गांव के ही पांच बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट किया था।

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले में अपराध चरम पर है अपराधी बेलगाम हो चुका है। अपराधियों के द्वारा लगातार नालंदा जिले में गोलीबारी की घटना को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है। अपराधियों के द्वारा किसी समय किसी के घर पर चढ़कर गोली बारी की जाती है। गोलीबारी की घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

ताजा मामला अस्थावां थाना क्षेत्र इलाके के रजमा गांव की है। जहां पूर्व से चली आ रही जमीन के विवाद को लेकर गांव के ही पांच बदमाशों ने घर पर चढ़कर पहले मारपीट किया, जब मारपीट का विरोध किया गया तो जमकर गोलीबारी की गई। घटना के संबंध में गोली लगने से जख्मी के रिस्तेदार नीरज यादव ने बताया कि सुबोध यादव अपने घर के बाहर थे,तभी बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने से सुबोध यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

जिसे आनन-फानन में पुलिस की मदद से बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। गौरतलब है कि 15 दिन पूर्व भी गांव के ही पांच बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट किया था। जिसके बाद अस्थावां थाना में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी।वावजूद बदमाशो के हौसले बुलंद थे।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा