बेगूसराय में जमीनी विवाद के मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल,सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटी सांख गांव की है ।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में जमीनी विवाद में एक बार फिर तकरीबन 6 की संख्या में लोगों ने मिलकर एक युवक को पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

गनीमत रही कि ससमय सूचना मिलने से युवक के परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए और युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है।घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटी सांख गांव की है ।

पीड़ित संजीव कुमार के पिता में महेंद्र साह ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पूर्व उसके गांव के ही अरविंद साह नामक व्यक्ति ने उसके एक फरीक से एक कट्ठा जमीन की रजिस्ट्री कराई थी। और धोखे में रखकर सड़क किनारे से ही उसने जमीन लिखवा ली । जिसका वह लोग विरोध करते थे और इसी से आक्रोषित होकर जब बीते शाम संजीव कुमार अपने खेत में फसल देखने गए थे।

उसी वक्त अरविंद साह अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर संजीव कुमार की जमकर पिटाई कर दी और उल्टे मुखिया से जाकर शिकायत भी करने लगे। फिलहाल पीड़ित ने मुफस्सिल थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

डीएनबी भारत डेस्क