घटना बलिया थाना क्षेत्र के रहाटपुर गांव की है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक बार फिर जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष के चार लोग तथा दूसरे पक्ष के एक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घटना बलिया थाना क्षेत्र के रहाटपुर गांव की है।
एक पक्ष के सुबोध सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गौतम सिंह ,सौरभ कुमार, राजेश सिंह के द्वारा उनसे एक लाख की रंगदारी मांगी जा रही थी जिसका विरोध करने पर उन लोगों ने मारपीट किया। सुबोध सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी एक जमीन को बेचा था और जमीन बेचने के बाद राजेश कुमार एवं गौतम कुमार के द्वारा यह कहकर एक लाख रुपया मांगा जाने लगा कि आपने जमीन बेची है रंगदारी के तौर पर एक लाख रुपया दो।
वहीं दूसरे पक्ष के गौतम कुमार एवं राजेश सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सुबोध सिंह एवं उसके परिवार के लोग अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। पूर्व में भी जमीनी विवाद को लेकर इन दोनों परिवार के बीच कई बार मारपीट की घटनाएं हो चुकी है जो बलिया थाने में मामला भी दर्ज है।
बावजूद इसके सुबोध सिंह के द्वारा उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की गई और इसी का विरोध करने पर मारपीट की यह घटना हुई है। फिलहाल दोनों ही पक्षों ने अभी तक थाने में मामला दर्ज नहीं करवाया है दोनों ही पक्ष आपस में फरिक हैं। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है।
डीएनबी भारत डेस्क