नालंदा में सड़क हादसा में जख्मी युवक की ईलाज के दौरान मौत,घटना से आक्रोशित लोगो ने आगजनी कर सड़क को किया जाम

जख्मी हालत में उसे अस्पताल से पटना रेफर किया गया था ,जहां इलाज के दौरान पीएमसीएच में उनकी मौत हो गई ।

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले के सोहसराय थाना इलाके के सहोखर मोहल्ला में सड़क हादसे में जख्मी युवक की मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर आगजनी करते हुए पटना बिहार शरीफ मार्ग को जाम कर दिया। मृतक मोहम्मद सलाउद्दीन का 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मुस्तकिम है ।

वह घूम घूम कर मछली बेचा करता था । परिजन ने बताया कि मंगलवार को वह तगादा करने के लिए भागनबीघा थाना इलाके के पचासा गांव गए थे । इसी दौरान ऑटो ने साइकिल में टक्कर मार दिया । जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए था । जख्मी हालत में उसे अस्पताल से पटना रेफर किया गया था ।

जहां इलाज के दौरान पीएमसीएच में उनकी मौत हो गई । घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता ,थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता ने बताया कि सड़क हादसे में युवक जख्मी युवक की मौत हो गई है । मुआवजे की कि लेकर सड़क जाम किया गया है लोगों को आश्वासन दिया गया है।

नालंदा संवादाता ऋषिकेश