खोदावंदपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर का किया गया अयोजन, लोगों को किया गया जागरूक

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड के फफौत पंचायत के तारा स्थित भगवती मंदिर परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता साहित्यकार राम कृष्ण महतो ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राधिकार के सचिव व न्यायधीश माननीय सतीश कुमार झा ने की।

उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत सस्ता सुगम और त्वरित न्याय देने वाली संस्था है। जहां न कोई पक्ष जीतता है न कोई पक्ष हारता है वरन दो दिलो को जोड़ते हुए बेहतर न्याय मिलता है । उन्होंने कहा आगामी 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस अदालत में अधिक से अधिक संख्या में लोग जुटे और इसका लाभ लें। न्यायधीश ने कहा राष्ट्रीय लोक अदालत से दिए गए फैसला का कही अलील नही होता है। साथ ही इस न्यालय का निर्णय अंतिम निर्णय होता है। लोक अदालत के माध्यम से आमजनों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं फ़ौजदारी व दुर्घटना , ऋण समझौता मामले सहित अनेक तरह के मामले का निष्पादन किया जाता है जो पूरी तरह से निःशुल्क होता है। उन्होंने वहां मौजूद पंचायत प्रतिनिधि , समाजिक कार्यकर्ता व स्वयं सेवकों को लोक अदालत के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देकर जागरूक करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम को एसडीओ राज कुमार गुप्ता, एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन एवं स्थानीय पदाधिकारियो ने संबोधित किया । इस मौके पर आगत अतिथियों को स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया अनिल कुमार ने अंगवस्त्र एवं फूलों से स्वागत किया। कार्यक्रम में सीओ अमरनाथ चौधरी, पैनल अधिवक्ता सुबोध झा, जिला विदित सेवा प्राधिकार के कार्यालय सहायक सौरभ कुमार, राम ध्यान महतो, राम गुलजार महतो, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। आगत अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड प्रमुख संजू देवी ने किया।

बेगूसराय से खोदावंदपुर से नितेश कुमार की रिपोर्ट