2 फरवरी को मनाई जाएगी अमर शहीद जगदेव बाबू की 100वीं जयंती – प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष

 

डीएनबी भारत डेस्क

जनता दल यूनाइटेड प्रखण्ड बरौनी परिवार द्वारा आगामी 02 फरवरी को बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में शहीद जगदेव बाबू की 100वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई जाएगी। उक्त बातें रविवार को जानकारी देते हुए जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष बरौनी शंभू कुमार सिंह ने कार्यालय कक्ष में दिया। उन्होंने बताया कि जदयू परिवार बिहार के लेलिन कहे जाने वाले अमर शहीद जगदेव बाबू की 100वीं जयंती समारोह को प्रदेश, जिला एवं प्रखण्ड स्तर पर पार्टी द्वारा समारोह आयोजित कर मनाया जाएगा।

जगदेव बाबू के शहादत और अतुलनीय योगदान पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा कार्यकर्ताओं को जानकारी दिया जाएगा। जिसमें बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले प्रदेश एवं जिला स्तरीय पार्टी पदाधिकारी, प्रखण्ड एवं पंचायत तथा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता, सभी सक्रिय सदस्य व प्राथमिक सदस्य इसमें प्रमुख रूप से भाग लेंगें।

वहीं उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने में कार्यकर्ता जूट गए हैं। मौके पर पूर्व एमएलसी भुमीपाल राय, मुख्य पार्षद नगर परिषद बीहट बबीता देवी, वार्ड पार्षद अशोक कुमार सिंह, वरिष्ठ जदयू नेता रामनरेश सिंह, प्रभात राय, मुकेश कुमार राय, अशोक कुमार सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, राममिलन सिंह रविंद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे। वहीं इस आशय की जानकारी प्रखण्ड जदयू मीडिया सेल प्रभारी धर्मवीर कुमार ने दिया।

बेगूसराय से धर्मवीर कुमार 

BegusaraibiharBihar newsDNBDNB Bharat
Comments (0)
Add Comment