डीएनबी भारत डेस्क
पिछले कई दिनों से मीडिया से दूरी बनाए रखने वाले सांसद कौशलेंद्र कुमार गुरुवार को बिहार शरीफ के आईएमए हाल में जदयू द्वारा आयोजित शताब्दी समारोह की तैयारी को लेकर बैठक में नजर आए। बैठक के दौरान नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार में इन दिनों राम मंदिर को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है।
नालंदा से जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बिहार में माता सीता मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के बयान पर पलटवार किया है। कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि माता सीता का जन्म बिहार में हुआ है और भगवान राम का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ है।
बिहार में भगवान राम और माता सीता के मंदिरों की संख्या बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि भगवान राम और माता सीता इंतजार नहीं करेंगे कि भाजपा मंदिर बनाए और हम उनकी सरकार बना दें।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा