डीएनबी भारत डेस्क
जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही वैसे ही चुनाव प्रचार तेज हो रही है। इसी कड़ी मे गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा अररिया पहुंचे। अररिया में जे पी नड्डा ने एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की लोगों से अपील की। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को गिनाया।
उन्होंने कहा कि पहले हमारा देश वैश्विक अर्थव्यवस्था में 11वे नंबर पर था जो कि अब पांचवें नंबर पर आ गया। मोदी जी जब तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो दो वर्षों के अंदर भारत तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था हो जायेगा।पहले भारत में सभी चीजें विदेश से मंगाई जाती थी लेकिन अब आपको हर सामान पर लिखा मिलेगा ‘मेड इन इंडिया।’
इस दौरान नड्डा ने कोरोना काल की चर्चा करते हुए कहा कि अमरीका, यूरोप नहीं कर सका लेकिन भारत ने कोरोना से निपटने के लिए टीका बनाया और पूरी दुनिया को दिया।अमेरिका फर्क नहीं कर सका कि जान जरूरी है या जहान लेकिन मोदी जी ने जान पहले का नारा दिया और कोरोना से निपटने के लिए हर काम किया और भारत ने देश के लोगों को महामारी से बचाया फिर कहा कि अब ‘जान भी है और जहान भी।’ जे पी नड्डा ने अपने चुनावी भाषण के दौरान आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल, बिजली समेत अन्य क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों को बताया।
इस दौरान जे पी नड्डा विपक्ष पर भी हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि आजकल एक अलायन्स बना है इंडि अलायन्स। मैंने जे पी आंदोलन के वक्त लालू को देखा है और आज जब लालू के बेटे तेजस्वी को देखता हूं। वह लालू यादव आज राहुल गांधी को मटन बनाना सीखा रहे हैं कैसी जुगलबंदी है ये। जिस लालू यादव ने भ्रष्टाचार के विरोध में जय प्रकाश नारायण के साथ लड़ाई लड़ी थी वही लालू आज भ्रष्टाचार के आकंठ में डूब कर कांग्रेस के साथ जुगलबंदी कर रहे हैं। वे उनके साथ आज खड़े हो गए जिनके खिलाफ उन्होंने इमरजेंसी में लड़ाई लड़ी थी।
जे पी नड्डा ने राजद का नया नाम बताया और कहा कि ये राष्ट्रीय जनता दल क्या है, ये रिश्वतखोर, जंगलराज, दलदल है। ये घमंडिया गठबंधन दो बातों का है। एक तरफ मोदी जी कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार हटाओ और दूसरी ओर ये घमंडिया गठबंधन कह रहा है कि हम भ्रष्टाचारियों को बचाएंगे। कांग्रेस ने कोयला घोटाला, टू जी घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला, कोम्मोंवेल्थ घोटाला किया। इन्होने सभी लोक में भ्रष्टाचार किया।लालू ने चारा घोटाला किया, अलकतरा घोटाला किया, लालू ने जमीन के बदले नौकरी का घोटाला किया।
अखिलेश यादव गोमती रिवर फ्रंट का घोटाला किया, लैपटॉप घोटाला किया, अनाज का घोटाला किया। ममता बनर्जी के मंत्रियों ने टीचर भर्ती घोटाला किया, गाय की स्मगलिंग का घोटाला किया, बालू घोटाला किया। साउथ में घोटाला किया, केजरीवाल ने शराब का घोटाला किया।
सोनिया गांधी, राहुल गाँधी, लालू, तेजस्वी-तेजप्रताप सब जमानत पर हैं। ये कुनबा ऐसा है कि इसमें आधे बेल में हैं तो आधे जेल में हैं। यहां सारे भ्रष्टाचारी है।इसके साथ ही उन्होंने परिवारवाद पर भी हमला किया और सोनिया, लालू, मुफ़्ती, अखिलेश समेत दलों के नाम गिनाये और कहा कि ये लोग देश को क्या बढ़ने देंगे ये लोग तो अपने परिवार को आगे बढ़ा रहे हैं। इनको आपसे लेना देना नहीं है इनको लेना देना है केवल मैं और मेरा परिवार से। बाबा साहेब संविधान में लिख कर गए कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं मिलेगा और ये घमंडिया वाले कहते हैं कि पिछड़ा अति पिछड़ा का आरक्षण लेकर धर्म के आधार पर आरक्षण देंगे।