पटना में आज जुट रहे हैं देश भर के दिग्गज कंपनियों के प्रतिनिधि, सीएम नीतीश शामिल होंगे इंवेस्टर्स समिट में

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार सरकार लगातार बिहार में उद्योगों को बढ़ावा देने में जुटी हुई है। बिहार के मंत्री लगातार देश के बड़े उद्योगपतियों से बिहार में निवेश के लिए आमंत्रित करते रहते हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को राजधानी पटना स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय स्थित ‘संवाद’ में बिहार इंवेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है। समिट में अडानी, माइक्रोमैक्स, डॉलर, मोंटे कार्लो समेत करीब 1000 से अधिक प्रतिष्ठित समूहों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस समिट के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव। इस दौरान उद्योगपतियों को बिहार में इन्वेस्ट करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा एवं उन्हें बिहार में मिल रही सुविधाओं से अवगत कराया जायेगा। माना जा रहा है कि इन्वेस्टर्स समिट के बाद बिहार में बड़े पैमाने पर उद्योग की संभावना दिखाई दे रही है।

जानकारी के मुताबिक समिट के दो सत्र होंगे। पहले प्रश्नोत्तर सत्र में मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, उद्योग विभाग, वित्त विभाग, ग्रामीण विकास विभाग सहित कई विभागों के अफसरों के साथ निवेशकों से चर्चा होगी। इस दौरान निवेशक नीतियों और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में जानकारी हासिल करेंगे। शंकाओं का समाधान करेंगे। दूसरा सत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ सहित अन्य मंत्री और शीर्ष अफसर मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि बिहार में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बिहार सरकार ने हाल ही में बहुत सारी औद्योगिक पॉलिसी बनायी हैं।

adanibiharBihar newsbusinessbusiness meetDeshDesh newsnitish kumarpatnatejaswi Yadav
Comments (0)
Add Comment