डीएनबी भारत डेस्क
रामनवमी जुलूस के दौरान बिहारशरीफ में हुई हिंसक वारदात के बाद जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते हुए 130 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 15 एफ आईआरदर्ज किए गए हैं। बिहारशरीफ में कैंप कर रहे पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि ने बताया कि कल से इंटरनेट सेवा बहाल कर दी जाएगी।
साथ ही साथ स्थिति अब सामान्य हो रही है उन्होंने कहा कि जो भी असामाजिक तत्व है उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने लोगों से संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की।
नालंदा से ऋषिकेश