छपरा में दो दिन और स्थगित रहेगा इंटरनेट सेवा, महाराजगंज लोकसभा सीट पर…

डीएनबी भारत डेस्क 

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के दौरान छपरा के एक मतदान केंद्र पर हंगामा और अगले दिन गोलीबारी में दो लोगों की मौत के बाद स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए इंटरनेट सेवा दो दिनों के लिए स्थगित कर दी गई थी। अब इंटरनेट सेवा का स्थगन दो दिनों के और बढ़ा दिया गया है।

कहा जा रहा है कि छठे चरण के मतदान को लेकर इंटरनेट सेवा दो और दिनों के लिए बंद की गई है। छठे चरण में सारण के महाराजगंज लोकसभा सीट पर मतदान होना है। प्रशासन की मानें तो महाराजगंज लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने को लेकर यह फैसला लिया गया है।

बता दें कि पांचवें चरण के मतदान के दिन सारण लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर हंगामा हुआ था और अगले दिन गोलीबारी में दो की मौत हो गई थी। चुनावी हिंसा के बाद प्रशासन ने दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी जो कि अब दो और दिन के लिए बढ़ा दी गई है।

biharBihar newschapraDNBDNB Bharatelectoral violenceinternet serviceSaran