लोकसभा चुनाव को लेकर समस्तीपुर में सघन वाहन जांच, सीमा पर बनाए गए चेकपोस्ट

 

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के आदेश पर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान जिले के बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया था। खासकर एनएच 28 पर बंगरा थाना क्षेत्र के वायरलेस चौक पर बनाये गए आदर्श चेक पोस्ट पर जिले की सीमा को पूरी तरह से सील कर वाहनों की जांच की गयी। यहां बाइक हो या बस सभी की बारीकी से तलाशी की जा रही थी। खासकर जिला में प्रवेश करने वाले सभी बॉर्डर को एक तरह से सील कर इस अभियान को शुरू किया गया है।

अभियान की मॉनिटरिंग एएसपी सह सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय स्वंय कर रहे हैं। बंगरा थाना क्षेत्र में बने आदर्श चेक पोस्ट पर बंगरा थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी एवं उनकी टीम पारा मिलिट्री फोर्स के साथ वाहनों की जांच की। बाइक, कार, बस, ट्रक सहित सभी तरह वाहनों एवं सवारी गाड़ियों के चालकों के साथ-साथ उनकी वाहनों एवं उसमें रखे सामानों की भी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही थी। पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हरकंप मच गया था। काफी संख्या में बाइकर्स पुलिस की सख्ती को देखकर अपना रास्ता बदलते नजर आए।एएसपी ने कहा कि चुनाव को लेकर विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं। इसको लेकर जिले के सभी थाना क्षेत्रों के बॉर्डर एरिया को सील कर वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है।

सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्र स्थित प्रमुख चौक चौराहों पर वाहन जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनएच 28 पर बंगरा थाना के वायरलेस चौक पर आदर्श चेक पोस्ट बनाया गया है। इस चेकपोस्ट पर 24 घंटे जांच की व्यवस्था की गई है। चेकपोस्ट पर अत्याधुनिक हथियार से लैश संतरी की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही 24 घंटे जांच के लिए पारा मिलिट्री फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी को तैनात किया गया है। जो वाहनों में मादक पदार्थ, हथियार, अवैध रुपया आदि चेक कर रहे हैं। पोस्ट को कैमरा, वाईफाई, चालान काटने के लिए हैंडहोल्ड गैजेट्स से लैश गया है।

पोस्ट पर पुलिसकर्मियों के मूलभूत सुविधाओं का भी ख्याल रखा गया है। पोस्ट पर समुचित बिजली-पानी, शौचालय आदि की भी व्यवस्था की गई है। एएसपी ने कहा कि एनएच 28 के चेक पोस्ट के साथ पटना-ताजपुर रोड में कोठिया स्थित चेकपोस्ट का उन्होंने स्वंय मुआयना किया है।

समस्तीपुर से अफरोज आलम