डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल मजदूर की इलाज के दौरान आखिरकार मौत हो गई। इकलौते पुत्र की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना बीते 17 दिसंबर की शाम बरौनी थाना क्षेत्र के पपरौर गांव स्थित एनएच 31 की है। लगभग 22 वर्षीय मृतक धर्मवीर कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया टोला वार्ड संख्या 10 के रहने वाले जोगिंदर शाह के पुत्र थे। परिजनों ने बताया कि घटना के दिन अपने मित्र के साथ बाइक पर सवार होकर बिहट से घर आ रहा था, तभी पपरौर गांव के निकट पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी जिस दौरान मृतक गंभीर रूप से घायल हो गया था।
जख्मी हालत में स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के नौवें दिन स्थिति को गंभीर देख डाक्टरों ने उसे सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया जहां पहुंचते ही अस्पताल के चिकित्सकों ने मौत हो जाने की पुष्टि की। फिलहाल थाने की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है। परिजनों का आरोप है कि जख्मी की इलाज के लिए डॉक्टरों ने बिल्कुल सही कर देने का दावा किया था और डॉक्टरों द्वारा दावे के बाद परिजनों के हौंसले बढ़ गए और घर से लेकर जेबरात तक को गिरवी रख इलाज में पैसे झोंक दिया। बावजूद इसके बदले में परिजनों को बेटे की मौत हाथ लगी। बहरहाल दिव्यांग पिता के इकलौते चिराग को बुझते देख समाज के बुद्धिजीवी वर्गों में उदासी छाई हुई है।
बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)