सीएचसी बरौनी में मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम तहत कुरियर द्वारा वैक्सीन एवं ग्रीन चैनल की सभी दवा भेजा गया

 

 

9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर,23 तक आयोजित

डीएनबी भारत डेस्क

0.5 मिशन इन्द्र धनुष कार्यक्रम को लेकर बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत 13 टीकाकरण सत्र के लिए सोमवार को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी से नियमित टीकाकरण कुरियर द्वारा वैक्सीन एवं ग्रीन चैनल की दवा तथा इससे संबंधित सभी सामग्री भेजा गया। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक बरौनी संजय कुमार ने बताया कि 0.5 मिशन इन्द्र धनुष कार्यक्रम को लेकर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी बेगूसराय डॉ गोपाल कुमार मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डॉ संतोष कुमार झा एवं बीएचएम संजय कुमार द्वारा पूर्व में ही कर्मियों को दिशा-निर्देश दिया गया है।

कार्यक्रम के आरम्भ से पूर्व बैठक आयोजित कर पर्यवेक्षक ,नियमित टीकाकरण कुरियर, सीएचओ, जीएनएम, एएनएम, एएनएमआर, आशा फैसलीटेटर,आशा कार्यकर्ता को जिम्मेदारियां सौंपी गई है ‌। जिसके अनुरुप वह अपने स्तर से बेहतर प्रदर्शन कर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। मौके पर बीएचएम संजय कुमार, बीएमसी युनिसेफ सुधीर कुमार,सीसीएच विभाषचन्द्र,नियमित टीकाकरण कुरियर धर्मवीर कुमार,दिवाकर राय,मुकेश कुमार, अमन कुमार,रामसुजन कुमार,रामविनय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट