डीएनबी भारत डेस्क
2023 एशिया कप के फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को हराकर रिकॉर्ड आठवीं बार कब्जा कर लिया। श्रीलंका की टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और मात्र 15.2 ओवर में महज 50 रनों पर सिमट गई। 51 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की टीम ने महज 6.1 ओवर में मैच जीतकर कप पर कब्जा जमा लिया। मैच में मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट झटकते हुए भारत की जीत में अहम योगदान दिया।
भारत की श्रीलंका पर यह जीत अब तक की सबसे बड़ी जीत रही। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे ओपनिंग जोड़ी में ईशान किशन ने तीन चौके के साथ 18 गेंद में 23 रन जबकि शुभमन गिल ने 19 गेंद में 27 रन के साथ भारत को जीत दिलाई। एशिया कप में श्रीलंका का आज का स्कोर भारत के खिलाफ अब तक का सबसे कम स्कोर रहा।