रूपौली से जीत गए निर्दलीय शंकर को, नहीं चली जदयू – राजद की राजनीति

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार विधानसभा उप चुनाव में जदयू और राजद को एक बड़ा झटका लगा है। उपचुनाव में जदयू के कलाधर मडंल को निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने शिकस्त दी और 8211 वोटों से हरा दिया जबकि राजद को एक बार फिर बड़ा झटका लगा और लगातार चार बार की विधायक बीमा भारती तीसरे नंबर पर रही। लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुए विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की गिनती आज सुबह 8 बजे से चल रही थी।

पूर्णिया के रुपौली विधानसभा सीट पर गिनती के शुरुआती दौर से जदयू के उम्मीदवार कलाधर मंडल आगे चल रहे थे जबकि निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह दूसरे और राजद की प्रत्याशी बीमा भारती तीसरे नंबर पर चल रही थी। सातवें राउंड की गिनती से निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने जदयू के प्रत्याशी को शिकस्त देते हुए बढ़त बनाई जो कि निर्णायक बढ़त के रूप में साबित हुई।

वहीं बीमा भारती को एक बड़ा झटका लगा है। उपचुनाव की गिनती के हिसाब से निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को 67779 वोट प्राप्त हुआ जबकि दूसरे नंबर रहे जदयू के प्रत्याशी कलाधर मंडल को 59568 और राजद की बीमा भारती को 30108 वोट प्राप्त हुआ। शंकर सिंह ने कुल 8211 वोटों से जीत दर्ज की।

biharBihar newsDNBDNB Bharatjdupurneapurnea newsrjdrupaulirupauli by-electionShankar Singh