नालंदा में मंदिर में चोरी की घटना में इजाफा, एक मंदिर से चोरों ने उड़ाया मुकुट

डीएनबी भारत डेस्क

शहरी क्षेत्रों में चोरों ने अब मंदिर को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है तभी तो पिछले 1 सप्ताह के अंदर अज्ञात चोरों ने मंदिरों का अपना निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की चोरी कर ली। ताजा मामला सोहसराय थाना क्षेत्र इलाके के सोहसराय बाजार की है जहां अज्ञात चोरों ने माल बाबा के मंदिर की ताला तोड़कर दो मुकुट की चोरी कर ली। मंदिर के पुजारी ने बताया कि वह रोजाना की तरह देर रात में मंदिर की साफ सफाई कर अपने घर चला गया। उसके बाद सुबह पुजारी मंदिर पहुचा तो उसने मंदिर का ताला टूटा हुआ पाया। जिसके बाद मंदिर के पुजारी ने इसकी सूचना सबसे पहले स्थानीय लोगो को दी।

कोलकाता से कई साल पूर्व इस मुकुट को मंगाया गया था जो काफी पुराना मुकुट है। आज इस मुकुट की कीमत लगभग एक लाख से अधिक बताई जा रही है। जिस मंदिर में चोरी हुई है उस मंदिर से महज 200 मीटर की दूरी पर सोहसराय थाना स्थित है। आसपास के लोगों ने बताया कि मंदिर के आसपास नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है उन्हीं नशेड़ियों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। हालांकि इस चोरी की घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है। एक सप्ताह पूर्व बिहार थाना क्षेत्र इलाके के अंबेर चौक स्थित अज्ञात चोरों ने मंदिर का दान पात्र की चोरी कर ली थी।

नालंदा से ऋषिकेश 

biharBihar newscrimeDNBDNB BharatNalandapolice
Comments (0)
Add Comment