दिनकर ग्राम सिमरिया में बरौनी रिफ़ाइनरी द्वारा निर्मित राष्ट्रकवि की आदमक़द प्रतिमा का अनावरण

डीएनबी भारत डेस्क 

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की बरौनी रिफाइनरी जिम्मेदार कॉर्पोरेट होने के साथ-साथ जिले की सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजने में भी अग्रसर है। इसी कड़ी में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के योगदान की स्मृति में बरौनी रिफाइनरी ने कॉर्पोरेट पर्यावरण दायित्व के तहत दिनकर ग्राम सिमरिया में उनके पैतृक आवास पर उनकी आदमक़द प्रतिमा को स्थापित किया। इस नव स्थापित प्रतिमा का अनावरण जिला पदाधिकारी रौशन कुशवाहा ने बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख आर के झा, दिनकर जी के पुत्र केदार नाथ सिंह और उनके पौत्र अरविंद कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में 22 सितंबर 2022 को किया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी रौशन कुशवाहा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख आर के झा और अन्य गणमान्य द्वारा उनकी नव स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कुशवाहा ने बरौनी रिफाइनरी की इस पहल की सराहना की और जिले की शान राष्ट्रकवि की आदमक़द प्रतिमा लगाने के लिए साधुवाद दिया। इस अवसर पर झा ने सहयोग के लिए दिनकर जी के परिजनों का आभार प्रकट किया और उनके आवास को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का आश्वासन दिया।

बरौनी रिफाइनरी की ओर से सत्य प्रकाश मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), तरुण कुमार बिसई मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), जी आर के मूर्ति मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), डॉ प्रशांत राऊत मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री एवं संविदा), एस के यादव महाप्रबंधक (परियोजना), सुधांशु कुमार महाप्रबंधक (अनुरक्षण), डॉ पी के नाथ उप महाप्रबंधक (कर्मचारी सेवा), आर के समद उप महाप्रबंधक (अनुरक्षण), मिथिलेश कुमार, सचिव, आईओओए, ए के सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष, बीटीएमयू और अन्य अधिकारी गण तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

गौतलब है कि 23 सितंबर को दिनकर जी का जन्म दिवस है, और इस अवसर पर पूरे ज़िले में हिन्दी साहित्य का उत्सव मनाया जाता है जिसमें देश भर से प्रसिद्ध कवि सम्मिलित हो दिनकर जी की रचनाओं को याद करते हैं।

BarauniBarauni refineryBegusaraibiharDinkarramdhari Singh Dinkarsimariya
Comments (0)
Add Comment