बिना टिकट यात्रा के 9300 मामलों से 61 लाख का रेल राजस्व हुआ प्राप्त,इस वित्तीय वर्ष में किसी भी एक दिन में टिकट जांच से प्राप्त होने वाली राशि की तुलना में यह सर्वाधिक।
डीएनबी भारत डेस्क
पूर्व मध्य रेल द्वारा बिना टिकट, उचित प्राधिकार की यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं ताकि बिना टिकट, उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को निरूत्साहित किया जा सके। ऐसे यात्रियों के कारण एक ओर जहां टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर रेल राजस्व की भी हानि होती है।
इसी क्रम में सोनपुर मंडल क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशन के रेल रूटों पर 15 नवंबर को सुबह 5 बजे से देर रात 11 बजे 18 घंटो तक तक सघन किला बंदी विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनाकर स्टेशन एवं ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। जिसमें बिना टिकट, बिना उचित प्राधिकार के कुल 9300 मामलों से जुर्माने के रूप में 61 लाख की राशि प्राप्त हुई। यह राशि समस्तीपुर मंडल द्वारा इस वित्तीय वर्ष के किसी भी एक दिन में टिकट जांच से जुर्माने के रूप में प्राप्त होने वाली राशि के मामले में सर्वाधिक है। इस अभियान के दौरान मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी आदि स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट जांच किया गया था।
विदित हो कि 08 नंवबर को भी समस्तीपुर मंडल द्वारा इसी प्रकार का विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया था। जिस दौरान जुर्माने के रूप में लगभग 55 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई थी। 08 नंवबर की सफलता से प्रेरित होकर पुनः विशेष टिकट जांच का आयोजन किया गया जिस दौरान अर्जित रेल आय के मामले में मंडल ने अपने ही रेकॉर्ड को तोड़ कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
पूर्व मध्य रेल के अन्य मंडलों में बिना उचित यात्रा टिकट, प्राधिकार के यात्रा करने वालों की धर-पकड़ के लिए विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। पूर्व मध्य रेल यात्रियों से अपील करता है कि सदैव उचित टिकट के साथ ही यात्रा करें।