समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने ज्वेलर्स व्यवसायी से लगभग 10लाख के आभूषण एवं 10 हजार रूपया नगद लूट की वारदात को दिया अंजाम

ज्वेलर्स व्यवासयी का दुकान बंद कर घर जाने के क्रम में हरपुर ऐलोथ पोखर के पास 3 बाइक पर सवार घात लगाए 6 की संख्या में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम।

ज्वेलर्स व्यवासयी का दुकान बंद कर घर जाने के क्रम में हरपुर ऐलोथ पोखर के पास 3 बाइक पर सवार घात लगाए 6 की संख्या में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम।

डीएनबी भारत डेस्क 
समस्तीपुर जिला में तेजतर्रार माने जाने वाले नए एसपी विनय तिवारी के योगदान के दिन ही अपराधियों ने ज्वेलर्स व्यवसायी के साथ लूट की घटना को अंजाम देकर अपने बेखौफ मंसूबे को जाहिर कर दिया है। मामला समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना के रुदौली चौक का है।

जहां देर शाम अपनी आनंद ज्वेलर्स आभूषण दुकान बंद कर मालिक विजय भूषण प्रसाद अपने बेटे के साथ बाइक से घर जा रहे थे इसी दौरान हरपुर ऐलोथ पोखर के पास 3 बाइक पर सवार घात लगाए 6 की संख्या में अपराधियों ने उन्हें घेर लिया।दहशत फैलाने के लिए दो राउंड फायरिंग भी की और फिर उनके पास से आभूषण और पैसे रखा थैला छीन कर चलते बने।

ज्वेलर्स व्यवसायी के अनुसार थैले में दस से पंद्रह लाख के सोने चांदी के आभूषण और दस हजार नकद था। पीड़ित व्यवसायी ने घटना की सूचना मुसरीघरारी थाना को दिया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर इस रास्ते मे लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है। ताकि अपराधियो की शिनाख्त की जा सके।

वहीं इस लूट की वारदात से आभूषण व्यवसायियों में खासी नाराजगी देखी जा रही है। गौरतलब है कि विगत दिसम्बर महीने में ही हीरा ज्वेलर्स से अपराधियों ने दिनदहाड़े एक करोड़ से ज्यादा के आभूषण लूट लिए थे।

समस्तीपुर संवाददाता अनिल चौधरी

#Samastipursp
Comments (0)
Add Comment