नालंदा में हाईवा की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, इलाज के दौरान मौत

घटना नालंदा जिला के दीपनगर थाना इलाके के एनएच 20 पर चोराबगीचा मोड़ के समीप की।

घटना नालंदा जिला के दीपनगर थाना इलाके के एनएच 20 पर चोराबगीचा मोड़ के समीप की।

डीएनबी भारत डेस्क 
नालंदा जिला के दीपनगर थाना इलाके के एनएच 20 पर चोराबगीचा मोड़ के समीप अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आने से जख्मी बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक इसी थाना इलाके के डुमरावां निवासी स्वर्गीय रामाधीन प्रसाद का 52 वर्षीय पुत्र संजय कुमार हैं। पूर्व मुखिया मनोज कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर शाम किसी काम से बिजवनपर गांव गए थे।

वापस पैदल लौटने के दौरान एनएच 20 पर चोराबगीचा के समीप अनियंत्रित हाइवा ने टक्कर मार दिया। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी हालत में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया। वहीं पटना ले जाने क्रम में ही उनकी मौत हो गयी। दीपनगर थानाध्यक्ष एसके जायसवाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी गई है।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

Nalanda
Comments (0)
Add Comment