नालंदा जिला के सोहसराय थाना क्षेत्र एवं बिहार थाना क्षेत्र इलाके में देर रात हुई गोलीबारी की घटना, घटनास्थल पर डीएम एवं एसपी कर रहे हैं कैम्प।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिला के सोहसराय थाना क्षेत्र एवं बिहार थाना क्षेत्र इलाके में देर रात दो गुट में हुई गोलीबारी में तीन लोग जख्मी हो गए थे। जिसमे दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं इलाज के क्रम में गुलशन कुमार की मौत होने की सूचना है।
जबकि रिटायर्ड प्रो मो शकील अहमद अंसारी और मो ताज का इलाज चल रहा है। घटना के बाद डीएम एवं एसपी लगातार इलाके में कैंप कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे है। डीएम शशांक शुभंकर ने बताया की इलाके में शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर बाहर से 9 कंपनी की बुलाया गया।
जिसमे आईटीबीपी, सीआरपीएफ की टुकड़ियां भी शामिल है। वहीं एसपी अशोक मिश्रा ने बताया की रात में हुई गोलीबारी और मारपीट मामले में देर रात तक छापेमारी की गई है अब तक कुल 80 लोगों को हिरासत में लिया गया। उपदर्वियों के ऊपर कड़ी कारवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। वही इस रोड़ेबाजी की घटना में पहाड़पुरा इलाके में दो पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे है।
नालंदा संवाददाता ऋषिकेश