नालंदा में शिक्षक के घर अज्ञात चोरों ने दिया 5 लाख से अधिक नगद एवं अभूषण चोरी की घटना को अंजाम

नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र का मामला, डेढ़ लाख नगद एवं सोना, चांदी के आभूषण की चोरी, जाच में जुटी पुलिस।

नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र का मामला, डेढ़ लाख नगद एवं सोना, चांदी के आभूषण की चोरी।

डीएनबी भारत डेस्क 

अगर आप अपने घर को बंदकर कहीं जाने की सोच रहे हैं तो ऐसा करना आपके लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है। क्योंकि इन दिनों बिहार में बन्द पड़े घर के ऊपर चोरों की पैनी नजर है। ऐसा ही ताजा मामला नालंदा जिले के सोहसराय थाना अंतर्गत विगहा की है जहां बंद पड़े घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लगभग अनुमानित 5 लाख के नगद व जेवरात की चोरी के घटना को अंजाम दिया है।

घटना के संबंध में पीड़ित शिक्षक भूषण कुमार ने बताया कि वह देर शाम अपने परिवार के साथ किसी काम को लेकर बाजार गए थे और घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। इसी बात का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने शातिर अंदाज में घर का नौ ताला तोड़कर लोहे के आलमीरा के अंदर रखे डेढ़ लाख नगद सोने के महंगे आभूषण कुल अनुमानित पांच लाख के सामन और नगद की चोरी कर चलते बने।

घटना की जानकारी शिक्षक भूषण कुमार को पड़ोसियों के द्वारा दिया गया पड़ोसियों के अनुसार इस इलाके में नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है। इन्हीं असमाजिक तत्वों द्वारा इस चोरी की घटना को अंजाम दी गई है। फिलहाल स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है चोरों ने इस दौरान 9 ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश

#nalandadistrictpolice
Comments (0)
Add Comment