घटना नालंदा जिला दीपनगर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलापुर इलाके की।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिला के दीपनगर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलापुर इलाके में टेंपो पलटने से आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। जिसमें से एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतक की पहचान गोरखपुर गांव निवासी नीतीश कुमार के रूप में की गई है।
बताते चले कि नीतीश कुमार अपने ससुराल बेले गांव से अपने घर गोलापुर लौट रहा था। इसी दौरान गोलापुर गांव के पास टेंप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे नीतीश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया और इलाज के क्रम में नीतीश कुमार ने दम तोड़ दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बिहारशरीफ परवलपुर मुख्य सड़क मार्ग को 2 घंटे तक जाम रखा।
हालांकि प्रशासन के पहल पर जाम को हटाया गया। एवं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता ने सरकारी योजना के तहत मिलने वाली हर सहायता राशि देने की बात कही।तत्काल मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ के तहत 20 हजार का सहायता राशि दिया जा रहा है।
नालंदा संवाददाता ऋषिकेश