नालंदा में अलग अलग क्षों में हुए सड़क हादसे में 03 की मौत 04 घायल

पहली घटना कतरीसराय मोड़, दुसरी घटना करायपरसुराय थाना क्षेत्र के हुरारी गांव के के नजदीक एवं तीसरी घटना तीसरी घटना नूरसराय थाना के स्टेट हाई वे की। तीनों घटनाओं में 1-1की मौत हुई है।

पहली घटना कतरीसराय मोड़, दुसरी घटना करायपरसुराय थाना क्षेत्र के हुरारी गांव के के नजदीक एवं तीसरी घटना तीसरी घटना नूरसराय थाना के स्टेट हाई वे की। तीनों घटनाओं में 1-1की मौत हुई है।

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र इलाकों में हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पहली घटना कतरीसराय मोड़ के पास हुई जहां दो मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया जाता है युवक सोहन कुमार मायापुर गांव से गृह प्रवेश में शिरकत करने के बाद कंबलबीघा आ रहा था तभी कतरीसराय मोड़ के पास घटना घटी।

दूसरी घटना करायपरसुराय थाना क्षेत्र के हुरारी गांव के के नजदीक मोटरसाइकिल और टेंपो की टक्कर में युवक की मौत हो गई।जबकि एक व्यक्ति जख्मी हो गए। इस संबंध में बताया जाता है कि यह लोग दो मोटरसाइकिल से फतुहा बराती गए थे और लौटने के दौरान करायपरसुराय थाना क्षेत्र इलाके के हुरारी गांव के समीप तेज रफ्तार टेंपो एवं मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

वहीं एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया। वहीं तीसरी घटना नूरसराय थाना के स्टेट हाईवे की है। जहां अज्ञात वाहन ने मोटरसाईकिल सवार युवक को कुचलते हुए भाग निकला। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हैं।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

Nalanda