जंगली फल खाने से 2 दर्जन से अधिक बच्चे बीमार, निजी क्लिनिक में चल रहा इलाज

नालंदा जिला के परवलपुर थाना क्षेत्र के बाना विगहा गांव के प्राथमिक विद्यालय के दो दर्जन से अधिक बच्चे जंगली फल खाने से बीमार।

नालंदा जिला के परवलपुर थाना क्षेत्र के बाना विगहा गांव के प्राथमिक विद्यालय के दो दर्जन से अधिक बच्चे जंगली फल खाने से बीमार।

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा जिला के परवलपुर थाना क्षेत्र के बाना विगहा गांव के प्राथमिक विद्यालय के दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं विषैले पौधे का फल खाने से बीमार पड़ गए। परिजन ने बताया कि विद्यालय के पीछे एक जंगली पौधे में लगे फल को स्कूली बच्चों ने खा लिया था जिसके बाद सभी के पेट में दर्द और बेहोशी की नौबत आ गई।

बच्चों को उल्टी के साथ दस्त होने लगा। यह सूचना मिलते ही परिजन अपने बच्चों को देखने के लिए दौड़ पड़े। एवं कुछ छात्र को उप स्वास्थ्य केन्द्र परवलपुर में भर्ती कराया गया तथा कुछ छात्राें को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। इसके अलावा बाना विगहा के निजी क्लीनिक में तीन चार लोगों क इलाज चल रहा है। वहीं एक बच्चें को परवलपुर उप स्वास्थ्य केन्द्र से बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया।

इस संबंध में बाना विगहा प्राथमिक विद्यालय के प्राधानाध्यापिका सरिता कुमारी ने बताया कि टिफिन होने के दौरान खेल खेल में इन लोगों ने जंगली फल खा लिया। इसके बाद मैंने इसकी सूचना घर वालों को दी थी।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

#nalanda#cmbihar
Comments (0)
Add Comment