नालंदा में सड़क दुर्घटना में मामा भांजे की मौत

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पूजा पाठ करवाने कोसुक जा रहे मामा भांजे की सड़क दुर्घटना में हुई मौत।

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पूजा पाठ करवाने कोसुक जा रहे मामा भांजे की सड़क दुर्घटना में हुई मौत।

डीएनबी भारत डेस्क 

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पूजा पाठ करवाने कोसुक जा रहे मामा भांजे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जाता है कि मधड़ा से परशुराम कुमार पाण्डेय अपने मामा नीतीश कुमार पाण्डेय के साथ बाइक पर सवार होकर कोसुक जा रहा था। उसी दौरान दीपनगर थाना इलाके के राणा बीघा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार मामा भांजा अनियंत्रित हो दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जिसमें मामा भांजे की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

परिजनों ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर यह दोनों पंचाने नदी के किनारे हर साल की तरह इस साल भी पूजा पाठ करवाने जा रहे थे क्योंकि कोसुक छठघाट पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन ब्राह्मण समाज के पुजारी को दान स्वरूप कुछ न कुछ दीप दान करने के बाद दान दक्षिणा दिया जाता है। दोनों की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल है। पूरा गांव इस घटना से स्तब्ध है। घटना की जानकारी मिलते ही दीपनगर थानाध्यक्ष संजय जयसवाल घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया वहीं इस घटना में तीसरे जख्मी की भी हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है। इसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

#nalanda-district-road-accident
Comments (0)
Add Comment