नालंदा में उत्पाद विभाग की कार्रवाई 54 कार्टून विदेशी शराब के साथ 3 कारोबारी गिरफ्तार

नालंदा जिला के अस्थावां थाना क्षेत्र के मनोरमपुर ईट भट्ठा और कुएं में छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।

नालंदा जिला के अस्थावां थाना क्षेत्र के मनोरमपुर ईट भट्ठा और कुएं में छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा जिला में एकबार फिर उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की देर गिरफ्तार शराब कारोबारी की निशानदेही पर अस्थावां थाना क्षेत्र के मनोरमपुर ईट भट्ठा और कुएं में छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गौढागढ़ निवासी कृष्णा यादव का पुत्र रोहित कुमार, अस्थावां थाना क्षेत्र के बाजार निवासी हरिलाल रविदास और उसका पुत्र रोहित कुमार शामिल है।

उत्पाद निरीक्षक रामनरेश महतो ने बताया कि गुप्त सूचना पर गौढ़ागढ़ निवासी रोहित कुमार को 4 कार्टन विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उसने पूछताछ में अस्थावां थाना क्षेत्र के मनोरमपुर निवासी कुछ धंधेबाज का नाम बताया।

जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम द्वारा ईट भट्ठा पर छापेमारी की गई जहां कुआं और भट्टे में छिपाकर रखे गए करीब 50 कार्टन विदेशी शराब को बरामद किया गया है। छापेमारी टीम में विश्वजीत कुमार सिंह, रजत कुमार चौधरी सहित अन्य पुलिस जवान मौजूद थे।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

#NALANDASP
Comments (0)
Add Comment