घटना बिहारशरीफ के महलपर बिचलीगली चित्रगुप्त स्थान की, नशे की लत में युवक ने मांसिक संतुलन खोकर कर ली आत्महत्या।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिला से बड़ी खबर आ रही है जहां नशे की लत में मांसिक संतुलन खोकर एक युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान बिहारशरीफ के महलपर बिचलीगली चित्रगुप्त स्थान निवासी राजेश महतो के 17 वर्षीय पुत्र रितिक कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में मृतक के चाचा ने बताया कि ऋतिक बचपन से ही नशे का आदी था।
पिछले दिनों ही उसे पटना के नशा मुक्ति केंद्र में 3 महीने तक भर्ती कराया गया था। जहां ऋतिक कुमार की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उसे परिजनों ने घर ले जाना ही उचित समझा। मृतक के चाचा ने बताया कि रितिक के दोस्त भी नशा के आदी हैं। उसी के साथ रितिक भी नशा का आदि हो गया था। पिछले 3 वर्षों से लगातार रितिक नशे के रूप में ब्राउन शुगर का भी इस्तेमाल करने लगा था।
मंगलवार के दिन वह अचानक घर आया और कमरे में बंद होकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोलियों की आवाज सुनकर घरवाले और आसपास के लोग जबतक कमरे तक पहुंचे रितिक की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही बिहारशरीफ थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।भले ही बिहार में शराबबंदी करके नीतीश कुमार अपनी पीठ थपथपा ने का काम कर रहे हो लेकिन शराबबंदी के बाद युवक नशा लेने के लिए तरह-तरह के उपाय भी कर रहे हैं जिसका जीता जीता जागता उदाहरण युवक रितिक कुमार की मौत है।
नालंदा संवाददाता ऋषिकेश