बालू से जुड़े मामले को देखते हुए राजगीर अनुमंडल पदाधिकारी अनिता कुमारी सिन्हा ने बुधवार को किया सतौऊआ बालू घाट का निरिक्षण, उपस्थित पदाधिकारी को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिला के गिरियक का प्रखंड के सतुउआ बालू घाट में अवैध तरीके से मिट्टी कटाई के नाम पर बालू का उठाव हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि रैयती जमीन पर मिट्टी कटाई के नाम पर प्रशासन की मिलीभगत से अवैध तरीके से बालू का उठाव हो रहा है। दिन के उजाले में मिट्टी का कटाव होता है जबकि रात के अंधेरे में अवैध तरीके से बालू का उठाव हो रहा है।
इस समस्या को लेकर पंचायत के मुखिया बलबीर यादव एवं किसानों के द्वारा राजगीर अनुमंडल पदाधिकारी अनिता कुमारी सिन्हा को एक आवेदन दिया गया था। किसानों ने बताया कि अगर इस मामले को सही समय पर सुलझाया नहीं गया तो आने वाले वक्त में खून खराबा भी हो सकता है।
बालू से जुड़े मामले को देखते हुए राजगीर अनुमंडल पदाधिकारी अनिता कुमारी सिन्हा बुधवार को जांच के लिए सतौऊआ बालू घाट पहुंचे। जहां उन्होंने करीब 1 घंटे तक बालू घाट का निरीक्षण किया। बालू घाट का निरीक्षण करने पहुंचे राजगीर एसडीओ ने कहा कि बिना जमीन के एग्रीमेंट के रैयती जमीन में अवैध तरीके से खनन किया जा रहा है इसकी जांच को लेकर गिरियक प्रखण्ड के अंचलाधिकारी को जमीन की मापी कराने का निर्देश दिया गया है।
जमीन की मापी का रिपोर्ट आने के बाद अगर किसी ने गलत तरीके से अवैध खनन किया होगा उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।एसडीओ ने कहा कि किसानों की मांग है कि उनके खेत में जो अवैध तरीके से मिट्टी कटाई से जो गड्ढे बने है उसे समतल किया जाए।
नालंदा संवाददाता ऋषिकेश
ऋषिकेश संवाददाता नालन्दा