24 वीं पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व विधायक कामरेड रामचंद्र पासवान

भाकपा मंसूरचक के संस्थापक सदस्य सह पूर्व विधायक कामरेड रामचंद्र पासवान कि 24वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जुटे भाकपा के दिग्गज।

भाकपा मंसूरचक के संस्थापक सदस्य सह पूर्व विधायक कामरेड रामचंद्र पासवान कि 24वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जुटे भाकपा के दिग्गज।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला अंतर्गत भाकपा मंसूरचक के संस्थापक सदस्य सह पूर्व विधायक कामरेड रामचंद्र पासवान कि 24वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम की अध्यक्षता मंसूरचक पैक्स अध्यक्ष रामचंद्र महतो ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा राज्य परिषद सदस्य सत्य नारायण महतो ने कहा कि देश कि राजनीति और सामाजिक भविष्य चौराहे पर खड़ा है। मोदी सरकार के द्वारा देश की सामाजिक व राजनीति एकता व अखंडता को धर्म के नाम पर जहर घोलकर टुकड़े टुकड़े करने की साजिश की जा रही है। इसलिए आज कामरेड रामचंद्र पासवान से प्रेरणा लेकर संगठन को मजबूत करने में आगे आना होगा। तभी पार्टी कि राजनीति को आगे बढ़ाया जा सकता है।

सभा को संबोधित करते हुए अंचल मंत्री विन्देश्वरी महतो ने कहा हमसब मिलकर पार्टी कि राजनीतिक एवं सगांठनिक फैसले को लागू कर मंसूरचक कि पार्टी के मान सम्मान व संगठन को आगे बढ़ाने के सभी कार्यकर्ताओं को आगे आना होगा।

वहीं सभा को संबोधित करते हुए राम नरेश महतो ने कहा कि पार्टी की विचारधारा को अपने परिवार गांव में चर्चा करके ही आगे बढ़ाया और ज्यादा मजबूत किया जा सकता है। क्योंकि पुर्वजों ने कहा था कि हम लाए हैं तुफ़ान से किश्ती निकाल के, इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के। इसलिए आइए पार्टी कि राजनीति को आगे बढ़ाने के हम अपने जिम्मेदारी का मुस्तैदी और ईमानदारी से निर्वहन करें।

सभा को सेवानिवृत्त शिक्षक रामसेवक महतो, पैक्स अध्यक्ष शंकर कुमार ईश्वर, शिवचन्द महतो, हरिशंकर झा, शशिकांत झा, रंजीत कुमार, लालाबाबू महतो, मोहम्मद शकील, मोहम्मद आविद सहित उपस्थित लोगों ने संबोधित किया। एवं उनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

बेगूसराय मंसूरचक संवाददाता आशीष झा

Begusarai