घटना लखीसराय जिले के बड़हिया नगर परिषद वार्ड संख्या- 20 स्थित हजारी साव की।
डीएनबी भारत डेस्क
लखीसराय जिले में एक बहुत ही बड़ी दर्दनाक घटना घटी है। लखीसराय जिले के बड़हिया नगर परिषद वार्ड संख्या- 20 स्थित हजारी साव के मकान में खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव होने से घर में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसमें घर का सारे सामान के साथ दो नाबालिग भी आग में बुरी तरह से झुलस गए। आग लगने पर स्थानीय लोग एवं उनके परिजनों के द्वारा आग पर काबू पाने की पुरजोर कोशिश की गई लेकिन तब तक घर में रखे सारे सामान और दो नाबालिग आग की भेंट चढ़ चुके थे।
इसके बाद इलाज के दौरान ले जाने के क्रम में बीच रास्ते में ही दोनों नाबालिगों की दर्दनाक मौत हो गई। उक्त घटना पूरे लखीसराय जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। आग में झुलसने वाले दोनों नाबालिग मृतक बड़हिया थाना क्षेत्र के इंदुपुर निवासी मनु साव के पुत्र कन्हैया कुमार एवं छोटू साव का पुत्र शिवम कुमार थे और आग लगने का मुख्य कारण गैस सिलेंडर लीकेज रहने को लेकर इतनी बड़ी घटना घटी थी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय बड़हिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करते हुए शव का पोस्टमार्टम हेतु लखीसराय सदर अस्पताताल भेज दिया। वहीं इस दुखद घटना पर बिहार नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।
लखीसराय संवाददाता सरफराज आलम